Posts
बड़ो के झगडे में बच्चों का नुकसान 🤔
- Get link
- X
- Other Apps
अक्सर बड़ों के झगड़ों में बच्चों का हो जाता है नुकसान तरस /वंचित रह जाते हैं अपनों के प्यार से कोई माँ के प्यार से कोई बाप के प्यार से, कोई दादा दादी के प्यार से कोई नाना नानी के प्यार से, कोई मामा मामी के प्यार से कोई चाचा चाची के प्यार से, कोई चचेरे भाई बहन के प्यार से कोई पडोसी भाई बहन के प्यार से, हर कोई रह जाता है किसी ना किसी के प्यार से सिर्फ बड़ों के आपसी मनमुटाव से, जब बच्चा खुद बड़ा हो जायेगा बचपन से तब जान पायेगा की वंचित रहा वो किस किस के प्यार से दिल में उसके भी खटकते रहेंगे वो लोग बचपन से गलती किसकी थी कोई समझ ना पाया बचपन ...
खुद का शरीर सर्वप्रथम बाकि द्वितीय 🙏
- Get link
- X
- Other Apps
मजबूत शरीर होते हुए भी नाराज हो जिंदगी से की कुछ नहीं है मेरे पास 👎 👎 तो 7 दिन ये काम करके देखो पहले दिन = प्रण लो की दोनों आँखों पर पट्टी बंदकर रहोगे पुरे दिन रात तक आपको एहसाश हो जायेगा की आपके पास क्या है दूसरे दिन = प्रण लो की दोनों या एक हाथ को भी पीछे बाँध कर काम करोगे 🤔 तीसरे दिन = दोनों कान में रुई डाल दो पुरे दिन के लिए, चौथे दिन = एक पैर से चलो पुरे दिन बैशाखी लेकर 🤔 पांचवा दिन = दोनों पैर की जगह बैशाखी से चलो छठे दिन =बिना उंगलियों के काम करो पुरे दिन और 6 दिन ये कर के समझ गए की आपके पास सब कुछ है तो आपको 7वें की दिन जरुरत ही नहीं पड़ेगी आजमाने के लिए 😊 कुछ पंक्ति और की 👎 कर पहचान अपनी खुद से, तेरा शरीर एक पूरी दुनिया है, हिफाजत कर उसको यूँ छोटी सी पल भर की चिंता में दफ़न ना कंप्यूर से भी तेज इस दिमाग़ को, मुस्किले आएंगी जाएंगी पर एक बार शरीर गया तो कुछ वापस ना आएगा ना तू ना तेरे अपने कहेँगे सारे तुझे ही की जो खुद का ना हुआ वो हमारा क्या होता 🫣 इसलिए कर पहचान खुद से खुद की तेरे...
आज दिन का सार
- Get link
- X
- Other Apps
उठा सुबह चह चाहाती चिड़िया, सूरज की रोशनी पाँव पसारे हुए थी, उठकर नमन किया भगवान को की एक सुबह और जिंदगी mei ला दी मेरे, परिवार वाले सब उठ गए थे बच्चों के साथ खेलकर थोड़ा, फिर नाहा धोकर पूजा करके, नास्ता किया, श्रीमती जी ने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया फिर हम साथ मैं चले अपना अपना थैला उठा कर बच्चे स्कूल और मै दफ्तर का, छोड़कर बच्चों को स्कूल, मै बैठा रिक्शा से होकर मेट्रो के रास्ते सीधे दफ्तर रोज की तरह हजारों चेहरे दिखाई दिए आज भी कोई हँसता हुआ, कोई मायुश सा दिखा, पहुँच कर दफ़्तर काम जो शुरू किया दिन का कुछ पता नहीं चल, पर आज एक चीज अजीब सी हुई उबासी आ रही थी मुझे बार बार आज, कल से थोड़ा थी पर आज ज्यादा, पड़ा मैंने उसके बारे मैं जो तो पता चला ये बीमारी का रूप भी जो सकती है, धक्का सा लगा ये पढ़कर पर किसको बताऊ इस तन्हाई भारी जिंदगी मैं खुद को ही बताना पड़ता है, तो मैंने ये तय किया कल से रोज सुबह टहलने जाऊंगा स्वास्थ्य पर ध्यान दूंगा, खुद के लिए ना सही अपनी बेटी के लिए जियूँगा, फिर काम ख़त्म करके मै वापस थैला टांगे घर की ओर चला, रिक्शा बस मेट्रो से होकर घर पहुंच गया ...
हर कोई रो रहा है?
- Get link
- X
- Other Apps
कोई रो रहा औलाद के लिए कोई रो रहा माँ बाप के लिए कोई रो रहा रिश्तों के लिए कोई रो रहा किस्तों के लिए कोई रो रहा कैश के लिए कोई रो रहा टैक्स के लिए कोई रो रहा खाने के लिए कोई रो रहा पचाने के लिए कोई रो रहा सत्ता के लिए कोई रो रहा भत्ता के लिए कोई रो रहा कमाने के लिए कोई रो रहा गवाने के लिए कोई रो रहा मसाले के लिए कोई रो रहा मीठे के लिए कोई रो रहा हित के लिए कोई रो रहा परिचित के लिए कोई रो रहा आरक्षण के लिए कोई रो रहा शिक्षण के लिए कोई रो र...
बेटे की दिल बात विवाह के बाद 😊
- Get link
- X
- Other Apps
बेटा बहुत अच्छा था , माँ बाप कि आँखों में बसता था, मैं भाई बहुत अच्छा था, बहनो कि नजर में नजराना था तो भाई के लिए फरिस्ता था, जैसे ही एक अच्छा पति बनने कि कोशिस कि पता नहीं क्यों मैं सब रिश्तों में सबसे ख़राब हो गया, जैसे जूस के बीच शराब हो गया, शाकाहारी भोज के बीच कबाब हो गया, हर किसी को ख़ुश करने का मेरे ऊपर दवाब हो गया, हर तरह के लांछन का मेरी तरफ बहाव हो गया, अंदुरनी चोटों से मेरे दिल पर बहुत बड़ा घाव हो गया, बिन कस्ती कि मैं नाव हो गया, खुशियाँ का जिंदगी से ठहराव हो गय...