बड़ो के झगडे में बच्चों का नुकसान 🤔
अक्सर बड़ों के झगड़ों में बच्चों का हो जाता है नुकसान
तरस /वंचित रह जाते हैं अपनों के प्यार से
कोई माँ के प्यार से
कोई बाप के प्यार से,
कोई दादा दादी के प्यार से
कोई नाना नानी के प्यार से,
कोई मामा मामी के प्यार से
कोई चाचा चाची के प्यार से,
कोई चचेरे भाई बहन के प्यार से
कोई पडोसी भाई बहन के प्यार से,
हर कोई रह जाता है किसी ना किसी के प्यार से
सिर्फ बड़ों के आपसी मनमुटाव से,
जब बच्चा खुद बड़ा हो जायेगा बचपन से
तब जान पायेगा की वंचित रहा वो किस किस के प्यार से
दिल में उसके भी खटकते रहेंगे वो लोग बचपन से
गलती किसकी थी कोई समझ ना पाया बचपन से
पर उसका बचपन तो बर्बाद हो गया बचपन से
बड़ों के इन बेफालतू के झगड़ो से
कहने को आसान है फर्क नहीं पड़ता रिश्तों से
पर असल में आसान भी कहाँ जिंदगी बिना रिश्तों से
चाहिए प्यार दुलार सबको सबका बचपन से
तभी रिश्तों की अहमियत समझ पायेगा हर कोई बचपन से
समय बीत जाने पर समझ आता है स्वयं से
क्यों नहीं मेल मिलाप सिखाया बचपन से |
(महेंद्र शांबिष्ट )
😭
ReplyDelete