बेरोजगार युवा उत्तराखण्ड 🤔

24 साल का युवा उत्तराखंड बेरोजगार घूम रहा है,
बाहरी ताकत अंदर जाकर हुकूमत कर रहा है,
और ये हमारा उत्तराखंड का परिवार पलायन पर पलायन कर रहा है,
सत्ता का ठेकेदार भी यूँ बैठे बैठे सब कुछ देखे जा रहा है,
कसूर युवा पीढ़ी का था या उन बुजुर्ग लोगों का जिनको रोजगार सिर्फ पहाड़ के बाहर दिख रहा है ,
कसूर शिक्षा प्रणाली का था या कसूर खेतो के काम का,
जो बच्चों को बाहर पढ़ाई बहाने सपरिवार पलायन करना जरुरी हो रहा है ,कसूर माँ बाप का था,बेटी, बहन का या बहु, या बाहर मुश्किल से रोजगार कर रहा उस बेटे का जो बाप, भाई, बेटा, पति सब कुछ है,
सारी सच्चाई पता होते हुए भी जो सपरिवार बाहर जाए जा रहा है,
या कसूर बाप का था जो अपने सामने अपना पुस्तैनी मकान डहता देखे जा रहा है और सब कुछ कुछ देखते हुए भी कुछ बोल न पा रहा है,
कसूर मेरे उन खेत खलियान का था जिसमे बचपन में हमने इतना काम किया की अब वो आराम करना चाह रहा है 
और बंजर बनकर दूर से बुड्ढा बाप उसको निहार रहा है,
इसलिए ही 24 साल का युवा उत्तराखंड बेरोजगार घूम रहा है |
महेंद्र शांबिष्ट 🙏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हर कोई रो रहा है?

मृत्यु के बाद की चिट्टी अपनों के नाम

(औरों से क्या उम्मीद करूँ)