(अतीत,भविष्य,वर्तमान 3 दोस्तों से बात )

अतीत से बातें =😊
अतीत बोला मेरे बाद कैसे हो रहे हैँ दिन व्यतीत और ताने देने लग गया की क्या हुआ अब क्यों मुझे याद कर रहा है, जब तेरे पास था तू तो बस उस बेवफा कल के बारे में ही सोचता था,बहुत कुछ सुनाया 😪

वर्तमान से बातें =😊 वो बेचारा खुद ही परेशान  हताश पता नहीं क्यों, पर ये भी कह रहा था भाई जीले मेरे साथ अच्छे से,मत रह उस बेवफा भविष्य के चक्कर में बहुत कुछ कहा उसने भी 😪

भविष्य से बातें 😊= भविष्य डरा डरा कर दिलासा दे रहा था की आजा मै सब सही कर दूंगा, 
पलक झपकते ही एहसास हुआ भविष्य नाम का तो कोई दोस्त ही नहीं है मेरा ये तो बस खयाल था
वापस मुड़कर देखा तो अतीत और वर्तमान
काफ़ी पीछे जा चुके थे और मै बीच में फंस गया था
अब समझ आया सही कहते थे अतीत और वर्तमान की भविष्य बेवफा है धोखा जरूर देगा,
अगर अतीत और वर्तमान से तुम वफ़ा ना करोगे ,
साथ तब देगा भविष्य जब वर्तमान से वफ़ा करोगे 🙏 (महेंद्र बिष्ट 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हर कोई रो रहा है?

मृत्यु के बाद की चिट्टी अपनों के नाम

(औरों से क्या उम्मीद करूँ)