Posts

Showing posts from February, 2025

(आत्मविश्वाश, आत्मरक्षा,आत्मसम्मान,स्व प्रेरणा)

(आत्मविश्वाश, आत्मरक्षा,आत्मसम्मान,स्व प्रेरणा) आज मै आपको बताऊंगा जिंदगी में 4 medicine लोगे तो कभी बीमार नहीं पड़ोगे, Self respect, Self belief,self motivation,Selfcare, दोस्तों ये दवा आयुर्वेदिक जैसी हैँ रोज भी ले सकते हो,और लेनी चाहिए  पर मै अब आपको बताऊंगा की कब इनको सबसे ज्यादा लेना है  दोस्तों कुछ समय ऐसा आता है life में जब आप बहुत परेशान हो सकते हो जिंदगी में, स्वास्थ्य, पैसों, दिमागी तौर पर चिंता, ग्रेह कलेश, अन्य काफ़ी सारी, चाहे वो आपके साथ गलती से ही हो गया हो  तो उस समय याद रखना आपका ना कोई साथ देगा ना सम्मान करेगा, और care करेगा, ना कोई आपका विस्वाश करेगा  तो उस समय आपके काम आएंगी वो दवाईया  आत्मविश्वाश, आत्मरक्षा,आत्मसम्मान,स्व प्रेरणा  सबसे पहले उस समय खुद का दोस्त बनना जरुरी है शीशे के सामने देखो और कहो मै वही हूं जिस पर कल तक सब विस्वाश करते थे आज बुरा समय है तो क्या हुआ, सबसे पहले खुद की इज्जत करो, care करो, self कॉन्फिडेंस रखो शरीर आपका जिन्दा रहेगा तभी तो कुछ कर पाओगे आगे, बीमार हो जाओगे तो बाहर वाले 2 दिन और घर वाले ज्यादा से ज्यादा कुछे...